Earn Money

EARN MONEY FREE WATCH ADD

https://pidbux.com/assets/banners/468x60.gif

FORCE TODAY FREE EDUCATION

https://narayanskygroup.blogspot.com/

ICICI BANK

ICICI BANK

Contact Form

Name

Email *

Message *

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVICES

Thursday, September 3, 2020

Aadhar Card Update कैसे करें | Aadhar Card Correction Online Kaise Hota Hai

0

 

Aadhar Card Update कैसे करें | Aadhar Card Correction Online Kaise Hota Hai

 आधार कार्ड और एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है जिसकी आवश्यकता ग्राहकों को हर जगह होती है आधार कार्ड के बगैर सभी काम मुश्किल से हो गए हैं आधार कार्ड का प्रयोग बैंक से पैसे निकालने में राशन कार्ड लेने में सफर में यात्रा करने में इत्यादि जगह पर इसका यूज किया जा रहा है अब इसे एक मुख्य दस्तावेज माना जा रहा है अगर इसमें कोई कमी या गलती होती है तो सरकारी कार्यालयों में से स्वीकार नहीं किया जाता है जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी ज्यादा परेशानी होती है इसी के मद्देनजर रखते हुए यूआईडीएआई ने अपने पोर्टल पर इसकी नई सुविधा उपलब्ध कर दिए अब ग्राहक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपने आधार कार्ड पर सुधार करवा पाएंगे जैसे के नाम मोबाइल नंबर फोटो ईमेल आईडी ऐड्रेस इत्यादि चलिए जान लेते हैं यह प्रक्रिया किस प्रकार से की जाएगी |

  • आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आप ऑनलाइन ही अपने आधार के एड्रेस पर सुधार कर सकते हैं अपने आधार कार्ड पर एड्रेस का सुधार करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं | Https://Uidai.Gov.In/
  • वेबसाइट सफलतापूर्वक खुलने के बाद आपको नीचे अपडेट आधार का ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीचे आपको देखने को मिल जाएगा अपडेट योर ऐड्रेस ऑनलाइन तब आपको अपडेट योर ऐड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक कर लेना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको आधार कार्ड अपडेट से संबंधित कुछ जानकारी नजर आएगी तब आपको सबसे पहले अपडेट ऐड्रेस पर क्लिक कर लेना होगा जैसे ही आप अपडेट ऐड्रेस पर क्लिक करते हैं तो आप एक और नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप से एंटर योर आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालने का ऑप्शन आ जाएगा और उसके बाद 
  • इसके बाद आप के रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेज दिया जाएगा और आपको आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर आप से ओटीपी मांगा जाएगा तो वहां पर आपको कुछ ओटीपी को डाल देना है जो कि आपके मोबाइल पर प्राप्त हुआ है और ओटीपी डालने के बाद लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप लॉग-इन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे
  • Have Address Proof:   
    Have Address Validation Letter:
  • तो अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ है तो आप पहले ऑप्शन को चुनेंगे और अगर आप वेरिफिकेशन लेटर के माध्यम से एड्रेस को चेंज कराना चाहते हैं तो आप दूसरे ऑप्शन को चुनेंगे |
  • तो अगर आप पहले ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको वहां पर अपना पूरा एड्रेस डालना होगा और एड्रेस का प्रमाण पत्र आपको अपलोड करना होगा अपलोड करने के बाद आपको सबमिट करना होगा तो आपको यू आर एन नंबर प्राप्त हो जाएगा जिसे आप संभाल कर रख सकते हैं और इसके माध्यम से अपने आधार कार्ड पर ऐड्रेस बदलाव की स्थिति पता कर सकते हैं
  • और अगर आप दूसरे ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको नया एड्रेस डालना होगा और आपके उस एड्रेस पर यू आई डी आई की तरफ से ऐड्रेस वेरिफिकेशन लेटर भेजा जाएगा जिसमें आप को एक कोड दिया जाएगा कुछ दिनों के बाद आपके एड्रेस पर यू आई डी आई की तरफ से वेरिफिकेशन लेटर भेजा जाएगा जब तक आपको इंतजार करना है 
  • जब आपके पास यह लेटर प्राप्त हो जाता है तो आप को फिर से यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना है और अपडेट आधार पर जाकर अपडेट योर ऐड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको दूसरा ऑप्शन चुनना है रिक्वेस्ट फॉर आधार वैलिडेशन लेटर जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आप को फिर से अपना आधार नंबर देना होगा और ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करना होगा और लोगिन करने के बाद आपसे ऐड्रेस वेरिफिकेशन लेटर पर लिखा हुआ कोड मांगा जाएगा तब आपको वह कोड वहां डालना है और वैलिड करना है जैसी या पर प्रक्रिया संपन्न कर लेते हैं तो आप के आधार कार्ड का एड्रेस बदल दिया जाएगा इस प्रकार से आप बड़े ही आसानी से अपने आधार कार्ड के एड्रेस में सुधार कर सकते हैं
Author Image
Aboutforcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766 NEWS-PORTAL KOTDWARA-U.K

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment

Comments